अश्विनी-वैष्णव

अश्विनी-वैष्णव

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2022: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल के दिनों संसद में बयान दिया था कि रेलवे किराया में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत बंद की जा रही है, इससे रेलवे को भारी घाटा हो रहा है। संसद में रेल मंत्री के इस बयान के बाद देश में NDA सरकार की खूब आलोचना हुई। विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी को वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराया में मिलने वाली छुट को बंद करने को लेकर लताड़ लगा रही है।

रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में रेलवे में यह रियायत बंद कर दी थी और इसे बंद ही रखने की योजना की बात की थी। लेकिन देश भर में रेल मंत्री और रेलवे की इस निति की जबरदस्त आलोचना के बाद रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाली छुट को नए संशोधनों के साथ पुनः बहाल करने का संकेत दिया है।

वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराया में छुट अब सिर्फ स्लीपर क्लास और जेनेरल बोगी के टिकेट पर देगी। रेल मंत्रालय इस छुट के लिए नए नियम और उम्र सीमा निर्धारित कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराया में मिलने वाली उम्र सीमा जो पहले महिलाओं के लिए 58 वर्ष और पुरुषों के लिए 60 वर्ष थी, इसे बढ़ा कर 70 वर्ष की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *