गांधी, विनोबा, जेपी के विरासत बचाने को लेकर बोकारो में सत्याग्रह

गांधी, विनोबा, जेपी के विरासत बचाने को लेकर बोकारो में सत्याग्रह

बोकारो : आज 18जुलाई को झारखंड में सर्वोदय मंडल बोकारो की ओर से उत्तर प्रदेश सर्व सेवा संघ वाराणसी स्थित गांधी, जेपी, विनोबा के विरासत को ध्वस्त एवं कब्जा करने के खिलाफ बोकारो सेक्टर 4 स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण और विनोबा भावे के राजघाट बनारस स्थित अखिल भारतीय सर्व सेवा संघगांधी विद्या संस्थान की संपत्ति व विरासत को खत्म करने की उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर रेलवे से 1960 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लालबहादुर शास्त्रीविनोबा ने रजिस्टर डीड के माध्यम से जमीन खरीदी थी, उसे वाराणसी प्रशासन ने जाली दस्तावेज करार कर ध्वंस करने की नोटिस जारी कर दिया जिसके खिलाफ देश भर में आंदोलन चल रहा है। इसका गांधी विचारधारा को समाप्त करने की साजिश करार देते हुए विरोध व निंदा की गई। साथ ही अपील की गई है कि इसका हर नागरिक को विरोध करना चाहिए।

सत्याग्रह की अध्यक्षता स्वराज इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत वर्मा व संचालन सर्वोदय मंडल के जिला मंत्री महावीर कुमार ने किया। सत्याग्रह में अरूण किशोर, पुन्यानंद दास, राजीव भूषण सहाय, मनोज भारतीय, महावीर कुमार, मनु राम महतो, राजेश कुमार, प्रीति रंजन दास, अमृत बाउरी, युवा भारत के उमेश कुमार तुरी, रमेश महतो, वंशीलाल साहू, सतीश आजाद, मो सहीद अंसारी, रमाशंकर शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *