रांची : झारखंड की राजधानी रांची शहर के हरमू ओवरब्रिज के नीचे लोहारा कोचा नाम की एक आदिवासी बस्ती है। यहां 60 वर्षों से ज्यादा समय से बस लोगों को रेलवे के द्वारा कई नोटिस के बाद वहां से हटा दिया गया है। रेलवे द्वारा यहां की जमीन जब अधिग्रहण किया गया, उसके बाद इन्हें समय समय पर कई बार हटने की नोटिस दी गई है।

अपने 10 जनवरी को क़रीब चार बजे शाम लोहड़ा कोचा बस्ती के 25 विस्थापित सदस्य राँची DC कार्यालय में अपना ज्ञापन देने पंहुँचे। प्रतिनिधि शशि वर्मा और भारत भूषण के साथ दो विस्थापित प्रतिनिधियों से DC ने मुलाकात की। रांची DC ने विस्थापित प्रतिनिधियों से कहा कि ठंड से बचने के लिए विस्थापित सदस्य शहर में बनाये गये रैन बसेरा में जायें। इंतज़ाम के लिए DC कार्यालय भी सहयोग करेगा। जिनके पास पैतृक ज़मीन है वे इंदिरा आवास योजना आदि के मदद से घर बनवा लें। शहर की ज़मीन बहुत मंहगी है। इसलिए यहाँ कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *