Smart Helmet - Raja Kumar Keshari

Smart Helmet - Raja Kumar Keshari

पटना, 06 जुलाई 2022: बिहार के एक छात्र राजा कुमार केशरी ने एक कमाल का एडवांस हेलमेट विकसित किया है| मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना हमसभी के लिए अनिवार्य है और यह हमें सुरक्षा भी प्रदान करता है| लेकिन अभी तक का बना हेलमेट सिर्फ हमारे सिर की सुरक्षा करता है| ऐसे हेलमेट की हमने शायद ही कल्पना की थी कि हमारा एक हेलमेट हमारे मोटरसाइकिल को चोरी से बचाएगा, हमारा हेलमेट शराब पीकर मोटरसाइकिल चलने से रोकेगा और आपको ट्राफिक नियमों के पालन कराएगा !

हमारी कल्पना से आगे जा कर बिहार के बाल भवन किलकारी के विज्ञान के एक छात्र और अब बाल विज्ञानी राजा कुमार केशरी ने इसे साकार कर एक ऐसा ही हेलमेट बनाया है| बाल विज्ञानी राजा कुमार केशरी ने उज्ज्वल कुमारी के साथ मिलकर यह स्मार्ट हेलमेट को बनाया है जो तीन ट्राफिक नियम भी पालन करेगा| यह हेलमेट 5 मीटर से अधिक की दुरी पर रहने पर आपकी बाईक स्टार्ट नहीं होगी और न ही किसी अन्य चाभी से स्टार्ट हो सकेगी और आपकी बाइक सुरक्षित रहेगी| दूसरा शराब पीकर अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करना चाहेंगे तब भी आपकी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होगी, इसमें अल्कोहल सेंसर लगा हुआ है| तीसरी खूबी कि आप अगर तीन सवारी बैठ कर मोटरसाइकिल चलाएंगे तब भी यह हेलमेट आपकी मोटरसाइकिल को चलने नहीं देगा, इसमें वजन सेंसर भी लगाया गया है और 2 से ज्यादा 3 सवारी बिठा कर चलने पर आपकी मोटरसाइकिल बंद हो जाएगी| हेलमेट में 3 rules sensor सिस्टम लगाया गया है जो मोटरसाइकिल के साथ कनेक्ट कर दिया जाता है और आपकी बाइक से हेलमेट कनेक्ट हो जाने पर यह सेंसर काम करने लगेगा| और, चौथा सिस्टम है कि बिना आपके हेलमेट पहने आपकी मोटरसाइकिल स्टार्ट भी नहीं होगी| इस एडवांस और स्मार्ट हेलमेट के बाजार में आने से मोटरसाइकिल चालकों काफी फायदा होगा|

राजा कुमार केशरी के इस प्रोजेक्ट को पटना की उज्जवला कुमारी ने भी तैयार करने में सहयोग किया है। इस प्रोजेक्ट को बनाने में 1600 सौ रुपए का खर्च आया है। पटना के ट्रैफिक एस पी अनिल कुमार ने राजा कुमार केशरी के इस प्रोजेक्ट की प्रशंसा की है|

किलकारी के राजा कुमार के पिता मोबाइल की दुकान चलाते हैं। राजा कुमार खुद C Tet. के इंजीनियरिंग के छात्र हैं और खुद ही Keshari inovation hub. Online Class चलाते हैं। इसमें पॉलिटेक्निक और B Tec. के इलेक्ट्रॉनिक के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक और रोबोटिक सिस्टम के बारे में सिखाया जाता है। 25 से 27 नवंबर तक गोवा में होने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘Indian young innovator and inventor challenge Goa’ में किलकारी के राजा कुमार केशरी, अर्पित और पटना बोरिंग रोड के अक्षत कुमार के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है।

गोवा में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में 40 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। यहां अर्पित आर्सेनिक फिल्ट्रेशन उपकरण, अक्षत कुमार नेक्स्ट जेनरेशन कैमरा का प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। गोवा में इन प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट को देखने अनेक कंपनियां और निवेशक आएंगे| (साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *