Mahinda Yapa Abeywardena

Mahinda Yapa Abeywardena

कोलंबो, 9 जुलाई 2022: राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आज घोषणा की थी कि वह श्रीलंका के सांसद और राष्ट्रपति पद से 13 जुलाई को अपना इस्तीफा दे देंगे| लेकिन श्रीलंकाई पार्टी नेताओं ने सपीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना Mahinda Yapa Abeywardena को संविधान के प्रावधानों के मुताबिक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाालने को कहा है| संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना ने आज मीडिया के सामने यह बयान देते हुए कहा कि “राष्ट्रपति ने उन्हें बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे| किन्तु अब पार्टी बैठक के बाद पार्टी ने उन्हें अस्थायी राष्ट्रपति का पद सँभालने को कहा है|”

स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धना ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अब अपना पद छोड़ देना चाहिए| श्रीलंका के संविधान के मुताबिक वो अब राष्ट्रपति का पद कुछ दिनों तक संभालेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के अनुरोध और श्रीलंका के लोगों की सुरक्षा के लिए वह राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने जा रहे हैं ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अब अपना पद छोड़ देना चाहिए. श्रीलंका के संविधान के मुताबिक वो अब राष्ट्रपति का पद कुछ दिनों तक संभालेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के अनुरोध और श्रीलंका के लोगों की सुरक्षा के लिए वह राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने जा रहे हैं|

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और विपक्षी हर्ष डी सिल्वा

श्रीलंका की जनता अपने देश में आये आर्थिक संकट से बढ़ते आक्रोश में सरकार उखाड़ने के लिए संघर्षरत है जिसके कारण राजपक्षे परिवार को अब सत्ता संभालना मुश्किल हो गया है| शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर में घुस कर आग लगा दी थी| इसके पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कहा था कि वह भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं| शनिवार की सुबह प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर में घुस गए थे| राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने आधिकारिक निवास से भाग गए हैं| पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और नारे लगाये|

क्रिकेटर सनथ जयसूर्या

विपक्ष के सांसद हर्ष डी सिल्वा ने कहा था कि “सांसद के बैठक में बहुमत के साथ लोगों ने सहमति दी है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए| और इस बात पर भी सहमति बनी है कि अधिकतम 30 दिनों के लिए स्पीकर संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे| उनका कहना है कि एक सर्वदलीय अंतरिम सरकार की स्थापना की जानी चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाना चाहिए| संसद को गुप्त मतदान के जरिए 24 नवंबर तक राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए किसी का चुनाव करना चाहिए|” (चित्र साभार गूगल) #गोटाबाया राजपक्षे #हर्ष डी सिल्वा #रानिल विक्रमसिंघे #Mahinda Yapa Abeywardena #सनथ जयसूर्या https://twitter.com/newspcm/status/1545844555089846273?s=20&t=zeJQVL4C7miKKRdYzx822g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *