पुणे, 01 जुलाई 2022: पुणे के मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय ने हिंदी कविता प्रेमियों के लिए एक आयोजन की घोषणा की हैl पुणे के मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने ‘मेरा जीवन संघर्ष‘ विषय पर हिंदी कविताओं का एक संग्रह प्रकाशित करने की योजना बनाई हैl प्रत्येक कवि 02 कविताएँ भेज सकता हैl इस कविता संग्रह में एक कवि की दोनों कविता उक्त विषय पर स्वीकार की जाएगीl

प्रोग्रेसिव एज्युकेशन सोसायटी का मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजी नगर, पुणे के हिंदी विभाग द्वारा इस कविता संग्रह प्रकाशन की संयोजिका डॉ. प्रेरणा उबाले जी (सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न महाविद्यालय (स्वायत्त) शिवाजीनगर, पुणे) ने सुचना देते हुए कहा कि महाविद्यालय का हिंदी विभाग सभी हिंदी प्रेमियों को इस कविता संग्रह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहा हैl “मेरा जीवन संघर्ष” हिंदी कविता-संग्रह का विषय होगाl हमें यह सूचना देते हुए प्रसन्नता हो रही हैl प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसका जीवन-संघर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण और कुछ सीख देनेवाला होता हैl अतः निश्चय ही इस विषय पर कविता लिखना आपके लिए अपनी स्मृतियों को ताजा करनेवाला अनुभव रहेगाl

हिंदी विभाग की ओर से प्रकाशित होनेवाली इस पुस्तक को विधिवत ISBN नंबर होगा तथा उसके प्रकाशन का कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा| पुस्तक की प्रति प्रत्येक कवि को दी जाएगीl यह कविता-लेखन सभी हिंदी प्रेमियों के लिए है| इसके लिए क्षेत्र का कोई बंधन नहीं हैl प्रस्तुत पुस्तक की योजना को संपन्न करने हेतु कवि को मात्र 200.00 रुपयों का आर्थिक सहयोग हिंदी विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय को करना होगा, इसकी विधिवत रसीद भी महाविद्यालय की ओर से प्रदान की जाएगी तथा ऑनलाइन प्रणाली से भी यह राशि आप प्रदान कर सकते हैंl
मैं उम्मीद करती हूँ कि हिंदी प्रेमी अधिकाधिक संख्या में इसमें सहभागी होकर अपना योगदान देंगे तथा अपनी कविता को पुस्तक रूप में प्रकाशित होने का आनंद उठाएँगेl कविता भेजने का गूगल फॉर्म लिंक –https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdQYHnzyAUeB8n93s7lkO_XAgpgdD21-GlpVWScGSSWmn-3SA/viewform?usp=sf_link

गूगल फॉर्म में कविता, पेमेंट की रसीद और औपचारिक फोटो के साथ अपनी संपूर्ण जानकारी भेजिए l कविता भेजने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022, कविता संग्रह हेतु सहयोग राशि 200/-, ऑनलाइन से राशि ‘प्रिंसिपल, एम. सी. कोर्स, पोस्ट ग्रज्युएशन कोर्स, खाता न. 20137634580, IFS code – MAHB0001328 पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मॉडर्न कॉलेज रोड, शिवाजीनगर, पुणे 05. की बैंक शाखा के नाम पर भेज सकते हैंl

अगर नगद रूप में राशि देना चाहते हैं तो “प्रशासन कार्यालय, नगद विभाग, मॉडर्न महाविद्यालय, शिवाजीनगर, पुणे 05“. को भेज सकते हैं| संपर्क के लिए डॉ. प्रेरणा उबाळे – 7028525378 / प्रा. असीर मुलाणी- 9822228684 के मोबाइल न. उपलब्ध हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *