aaj kalam aisa likhna chahe

aaj kalam aisa likhna chahe

(सप्ताह के कवि‘ श्रृंखला)

डॉ. प्रेरणा उबाले की कविता

आज कलम
कुछ ऐसा लिखना चाहती है
जो जुबां नहीं बताना चाहती
और मन
किवाड़ बंद कर लेता l
कलम आज सचमुच
कुछ ऐसा लिखना चाहती है …
अपना प्रेम,
अभिव्यक्ति,
आँसू,
अपनी उज्ज्वलता
उंडेलना चाहती है l
स्याही से भर देना चाहती है
कोरे कागज पर –
अपने मधुर स्वप्न और
अपूर्ण क्षण l
होठों पर लिए मुस्कान,
लिखना चाहें स्वच्छंद होकर
अनुभव करना चाहे,
कागज से मिलकर कलम
कैसे बनती कविता ?
क्यों मजबूर हुई
इतनी कलम
कोरे कागज को
पूरा करने के लिए ?
शायद …
वह दर्पण दिखलाना चाहती है
उसमें होंगे –
आप, मैं
समाज, विश्व
और आपका अंतर्मन”| —

डॉ. प्रेरणा उबाले

कवयित्री परिचय: डॉ. प्रेरणा उबाले (लेखिका, कवयित्री, अनुवादक, आलोचक)

जन्म: 08 मई 1984, शिक्षा: एम.ए., नेट, एम. फिल, पीएचडी. (हिंदी), अनुवाद पदविकाl

नौकरी: सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत), शिवाजीनगर, पुणे-411005 (महाराष्ट्र)
अध्यापन अनुभव: 14 वर्ष,
प्रकाशित कविता संग्रह: मन ओथंबून जाते (मराठी), टूटन बढ़ती जाती (हिंदी), अनुदित प्रकाशनाधीन पुस्तकें: 1.अस्पृश्य जातियां, 2. चित्र चरित्र: सयाजीराव गायकवाड, 3. दियासलाई तक, 4. दामोदर मोरे जी के भाषण एवं 5. शुन:शेप
सहलेखक और सहायक संपादक के रूप में प्रकाशित पुस्तकें: 1. ‘आई’ प्रतिनिधिक काव्य खण्ड (सहलेखन), 2. ‘काव्य कस्तूरी’ (सहायक संपादक, सहलेखन)
विभिन्न पुस्तकों में आलेख, शोधालेख प्रकाशितl विभिन्न राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों, चर्चासत्रों में से शोधालेख प्रस्तुतl
साहित्य पुरस्कार: 1. नवोदित लोककवि पुरस्कार – मराठबोली संस्था, पुणे (फरवरी 2017),2. युवा साहित्य पुरस्कार– पृथा फाउंडेशन, पुणे (दिसंबर 2018)
साहित्यिक कार्य: जीवन सामािजक सेवाभावी संस्था में साहित्य सलाहकार के रूप में कार्यl
पत्रिकाओं में लेख, कविताएँ, अनुदित रचनाएँ प्रकाशित: वागर्थ, समकालीन भारतीय साहित्य, राष्ट्रवाणी, दलित अस्मिता, मंतव्य, युद्धरत आम आदमी, कथांतर, शोधऋतु, शाल्मली, मराठबोली, सगुणा, विद्यावार्ता, शौर्यभूमि, सक्षम समीक्षा,
असंतोष वेब पोर्टल, जनकृित, खेळ, परिवर्तनाचा वाटसरू, कृत्या, प्रबुद्ध विमर्श, पृथा, बंजारा इत्इयादि अनेक मराठी-हिंदी पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशितl
संपर्क: शकुंत विहार, फ्लैट नं. 09, लक्ष्मी नगर, पिंपरी चिंचवड लिंक रोड, चिंचवड, पुणे –411033 (महाराष्ट्र)
मोबाइल नं : 7028525378
ई-मेल : drpreranaubalehindi@gmail.com

2 thoughts on “आज कलम ऐसा लिखना चाहे …

  1. बहुत ही खूबसूरत तरिके से अपनी भावनाओ को शब्दो में ढाला है, जैसे कोई शिल्पकार। 😃👌👌👌👌💌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *