leena_manimekalai

leena_manimekalai

नई दिल्ली, 7 जुलाई 2022: लीना मणिमेकलई Leena Manimekalai ने काली KAALI पोस्टर विवाद के बाद एक नया ट्वीट किया है| इसमें भगवान शिव-पार्वती का रोल निभा रहे एक्टर धूम्रपान कर रहे हैं| लीना ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कहीं और’| इसपर ट्विटर यूजर्स उनको घेर रहे हैं| लोगों ने कहा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं, उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए|

leena_manimekalai- Kaali poster

शिव-पार्वती के नए फोटो ट्वीट करने के बाद लीना ने एक विदेशी अखबार की खबर शेयर की जिसमें उन्होंने कहा है कि “ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अभी तक सबसे बड़ा लोकतंत्र था अब सबसे बड़ी हेट मशीन बन चुका है और मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं खुद को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

लीना मणिमेकलई के ट्वीट फोटो पर आम लोगों के साथ नेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है| भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra गृह मंत्री, मध्य प्रदेश) ने कहा कि यह विकृत मानसिकता का परिचय दिया जा रहा है| ऐसे लोग सिर्फ हिन्दू धर्म और हमारे देवी-देवताओं पर ही ऐसी विकृति परोसते हैं, वे दुसरे धर्मों पर ऐसी फिल्म नहीं बना सकते हैं|

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है कि “यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है| हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?” शहजाद पूनावाला ने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC Trinamool Congress उनको सपोर्ट कर रही है, TMC उनको सपोर्ट कर रही है| अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है| इससे पहले लीना की फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हुआ था, जिस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया था|

विवाद के बाद ट्विटर ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा लिया था| इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी Lisboan Gay Bisexual and Transgender समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था| फिल्म काली के पोस्टर को लेकर भी जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफ.आई.आर. दर्ज हो गई है| दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज कराई गई है|

लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्ष‍िण में स्थ‍ित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं| उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे| वो एक किसान पर‍िवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताब‍िक प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़क‍ियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी| जब लीना को पता चला क‍ि घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं तब वह चेन्नई भाग गईं| इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की| उन्होंने आई.टी. सेक्टर में नौकरी भी की| कई नौकरियां करने के बाद वह फिल्म बनाने के क्षेत्र में आई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *