Udaypur

Udaypur

उदयपुर, 29 जून 2022 : “नबी के आपमान के बदले में सर तन से जुदा” की सच्ची घटना के समय मौजूद ईश्वर ने कहा कि उदयपुर जिला प्रशासन और पुलिस अगर सजग रहती, तो कल हुई नृशंस हत्या की घटना नहीं होती| कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकी दी गयी थी और कन्हैयालाल ने इसकी थाने में शिकायत भी की थी|

कन्हैयालाल की थाने में शिकायत पत्र

उदयपुर के मालदास स्ट्रीट पर कन्हैयालाल टेलरिंग का काम करते थे| इसी कपड़ा मार्केट के अंतिम छोर पर कन्हैयालाल की दुकान थी| घटना के संबंध में ईश्वर ने बताया कि उनके सामने झब्बा- पायजामा सिलवाने के लिए दो व्यक्ति (गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज) कन्हैयालाल की दुकान में आए| उन्होंने कन्हैयालाल से इस सिलसिले में बात करना शुरू किया| इसके बाद रियाज नाप देने लगा और गौस वहां खड़ा रहा| इस दौरान वो भी अपने एक और साथी राजकुमार के साथ मौजूद था| अचानक चिल्लाने की आवाज आई, मुड़कर देखा तो रियाज कन्हैयालाल पर धारदार हथियार से लगातार हमला कर रहा था| घटना को देखकर मैं उस तरफ दौड़ा, तो हत्यारों ने मुझ पर भी हमला कर दिया और हत्यारे तुरंत वहां से बाइक पर भाग निकले|

कन्हैयालाल के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला कि कन्हैयालाल का 13 जगह से गला रेता गया शरीर पर 26 गंभीर वार किए गए| 13 जगह से गर्दन को रेतकर अलग किया गया था| ISIS पैटर्न पर यह नबी के अपमान का बदला गला रेट कर लिया गया| कुछ दिन पहले ही केरल में PFI की एक रैली में इस्लामिक लोगों ने नारा लगाकर आह्वान किया था कि ” नबी के गुस्ताखी एक ही सजा – सर तन से जुदा”|

ईश्वर ने बताया कि आरोपियों के भाग जाने के बाद मैं बाहर निकला और बगल वाली दुकान पर पहुंचा| तब मुझे पता चला कि धारदार हथियार लगने से मेरे बाएं हाथ से खून निकल रहा है| वहीं इस दौरान दुकानदार कन्हैयालाल लहूलूहान हालात में दुकान के बाहर पड़े रहे| घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार व एक एसपी और एडिशनल एसपी शामिल होंगे| उदयपुर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद जिला प्रशासन ने धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों आवागमन बंद कर कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है|

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है, क्योंकि इस सरकार ने करौली दंगे के मुख्य दंगाई को खुला छोड़ा| टोंक में मौलाना ने हिंदुओं की गर्दन उतारने की धमकी दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई| यह हत्यारा भी वीडियो बनाकर नरसंहार की धमकी देता रहा, पर कांग्रेस सरकार चुपी साढ़े रही|

ईश्वर ने कन्हैयालाल को याद करते हुए कहा कि ‘कन्हैयालाल कहते थे कि कपड़े की ऐसी सिलाई हो कि आदमी सज जाए’| लेकिन जिन्हें सजाने के लिए नाप ले रहे थे, उन्होंने ही कफन में बंधवा दिया| यहां अभी सड़के वीरान है और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस पूरे मार्केट में मुस्तैद दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *