Rishi Sunak और Boris Johnson

Rishi Sunak और Boris Johnson

लंदन, 7 जुलाई 2022: इंग्लैंड के वर्तमान प्रधानमत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson ) की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के पदों और मंत्रिमंडल से 36 सदस्यों का इस्तीफा इंग्लैंड में महाबगावत की तरह चल रहा है| इन्हीं बगावत करने वालों में एक भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हैं| ऋषि सुनक ने इंग्लैंड के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, वह कंजर्वेटिव पार्टी Conservative Party Board के सांसद हैं और प्रधानमंत्री बोरिस के मंत्रिमंडल में थे|

ऋषि सुनक इनफ़ोसिस ( Infosys ) के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ( N.r. Narayana Murthy ) के दामाद हैं| और, इंग्लैंड के यार्कशायर ( Yorkshire ) के रिचमंड से पार्टी के सांसद चुने गए हैं और बोरिस के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री बनाये गए| अपने ही पार्टी के सांसदों का मंत्रिमंडल से इस्तीफे से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाब बढ़ रहा है| इंग्लैंड में चल रहे इस महाबगावत की जड़ में बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर Chris Pincher हैं, इन पर शराब पीकर क्लब में अभद्रता करने, यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाये गए हैं| किन्तु प्रधानमंत्री बोरिस इनकी पदोन्नति करते जा रहे हैं| जिससे पार्टी और मंत्रिमंडल में इस्तीफे का तुफान उठ खड़ा हुआ है|

Chris Pincher

इस तूफान का दबाब बढ़ रहा है और संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री बोरिस कुछ समय में इस्तीफा दे सकते हैं| ऐसे में अगर बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया तो उनकी कंजर्वेटिव पार्टी भारतीय मूल के ऋषि सुनक को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बना सकती है| ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी में आगे चल रहे हैं| (चित्र साभार Indianexpress,Jagran,bbc)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *