commonwelth Game 2022, Birmingham

commonwelth Game 2022, Birmingham

नई दिल्ली, 9 अगस्त 2022: बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, 8 अगस्त को समाप्त हो गया। इस commonwelth Game 2022, Birmingham में भारत ने 61 मेडल जीतकर चौथा स्थान पर रहा।

भारत ने इस आयोजन में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 कंश्य मेडल शामिल था। वेटलिफ्टिंग में भारतीय दल को 10 मेडल हासिल हुआ है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में अबकी बार भारत ने कुल 61 मेडल जीते जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस अद्भुत प्रदर्शन के आखिरी दिन भी भारत ने चार गोल्ड समेत छह मेडल जीता। चार गोल्ड में से तीन तो बैडमिंटन में भारत ने जीते हैं।

भारत ने 11वें दिन कुल छह मेडल हासिल करके न्यूजीलैंड को पछाड़ चौथा स्थान हासिल किया। पदक सूचि में 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा। वहीं मेजबान इंग्लैंड 57 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरा एवं कनाडा 26 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया। 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड पांचवें नंबर पर रहा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के स्वर्ण पदक जीतने का विवरण :

  1. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  2. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
  4. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  5. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  6. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
  7. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  8. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  9. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  10. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
  11. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
  12. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
  13. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  14. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
  15. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  16. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
  17. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  18. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  19. पीवी सिंधु- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  20. लक्ष्य सेन- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  21. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  22. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *