पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचम लहराया। पप्पू यादव ने INDI गठबंधन में शामिल हो कर लालू और राहुल गांधी से पूर्णिया सीट मांगी थी लेकिन लालू नही चाहते थे कि उनके बेटे बेटी को राजनीति में कोई टक्कर देने लायक भी रहे। सो, लालू ने पूर्णिया सीट पप्पू यादव को देने से इंडी गठबंधन को हिदायत दे दी और बीमा भारती को राजद ने खड़ा किया। तब पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन पूर्णिया से निर्दलीय पर्चा भरा और लोकसभा चुनाव लड़ते हुए एक निर्दलीय के रूप में शानदार जीत दर्ज की। पप्पू यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी JDU के प्रत्याशी संतोष कुमार को 23847 मतों के अंतर से हराया।

अपनी जीत और इंडी गठबंधन के असहयोग से आहत पप्पू यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘बिहार के युवराज’ के अंदर अगर अहंकार नहीं होता तो I.N.D.I.A. गठबंधन प्रदेश की 40 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करता। मीसा भारती के लिए भी राहुल गांधी ने वोट मांगे’पप्पू यादव ने सवाल किया कि बिहार में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया? उन्होंने कहा, ‘यूपी में अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। जहां-जहां राहुल अपनी यात्रा में गए हैं वहां के चुनाव का परिणाम देख लीजिए। मीसा भारती के लिए भी राहुल ने वोट मांगे और वहां का परिणाम आप देख लीजिए। पाटलिपुत्र में राहुल गांधी ने RJD प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में 27 मई को एक चुनावी जनसभा की थी।’

राजद ओछापन के लिए कोसते हुए मधेपुरा, कटिहार, सुपौल, खगड़िया समेत कई सीटों पर I.N.D.I.A. गठबंधन की हार पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, NDA की सरकार होगी। नीतीश कुमार और चिराग पासवान के रहमो-करम पर ये सरकार चलेगी। आप चरण पादुका भी कर लिए हैं तो सबसे पहले मैं कहना चाहता हूं कि देश में 69 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाइए। दूसरा जाति जनगणना लागू कराइए और तीसरा बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए विशेष पैकेज लीजिए। इसके अलावा बिहार के विकास पर जोर दीजिए और यहां से पलायन कैसे रोका जाए इस पर काम कीजिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *