पुणे के मॉडर्न महाविद्यालय, हिंदी विभाग..

पुणे के मॉडर्न महाविद्यालय, हिंदी विभाग..

पुणे : पुणे के मॉडर्न महाविद्यालय, हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह का शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम में हिंदी विज्ञापन प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के हिन्दी विज्ञापन आयोजन में “हिंदी भाषा और आधुनिक तकनीक” विषय पर प्रमुख वक्ता डॉ.राजेंद्र प्रसाद वर्मा (भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, हिंदी शिक्षण योजना,पुणे) ने अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान रखा। अपने व्याख्यान में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने संगणक और मोबाइल में भारतीय भाषाओं में ऑफलाइन टाइपिंग, अनुवाद, वॉयस टाइपिंग, G-board आदि के संदर्भ में महत्वपूर्ण फीचर्स पर अत्यंत सार्थक और सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने संगणक पर यूनिकोड, हिंदी सॉफ्टवेअर, प्रोग्रामिंग आदि पहलुओं पर भी विचार अभिव्यक्त किये।

डॉ.राजेंद्र प्रसाद वर्मा जी ने हिंदी विज्ञापन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा प्राचार्य डॉ.राजेंद्र झुंजारराव ने विज्ञापन प्रदर्शनी के चार सर्वोत्तम विज्ञापन लिखनेवाले प्रथम वर्ष कला हिंदी के छात्र अंजली बिड़ला, गौरव ढमाले, बिनीता मोनडल, कोमल वाघमारे; प्रथम वर्ष वाणिज्य हिंदी के सर्वोत्तम निबंध लेखक छात्र साक्षी वाघमारे, रोशनी कांबळे; द्वितीय वर्ष कला हिंदी के सर्वोत्तम समाचार विश्लेषक आदित्य पडवळ, वैभवी नलावडे तथा तृतीय वर्ष कला हिंदी के सर्वोत्तम आत्मकथा लेखक छात्र मजहर शेख, आफ़शा मशायक को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.राजेंद्र झुंजारराव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रस्तुत कार्यक्रम की भूमिका संयोजिका, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा उबाळे ने सभी के सन्मुख रखी तथा प्रमुख अतिथि और वक्ता डॉ.राजेंद्र वर्मा जी का परिचय दिया। हिंदी विभाग के प्रा.असीर मुलाणी और प्रा.संतोष तांबे जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *