Asia-Cup-2022-T20-Hardik-Pandya

Asia-Cup-2022-T20-Hardik-Pandya

दुबई : पाकिस्तान के 148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर Asia Cup 2022 T20, भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पराजित किया। भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। इस भारतीय टीम की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा, जडेजा ने 35 और हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान पर शुरू से ही दबाव बनाये रखा और पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई। भुवी ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए। इस T20 मैच में हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे। तो विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या मैन ऑफ़ द मैच हुए। पाकिस्तान की बैटिंग के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। फिर कोहली और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया। यहां से सूर्या और जडेजा भारतीय स्कोर को 89 रनों तक ले गए। उस स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए। दोनों ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर मे ंसात रन बनाने थे लेकिन जडेजा नवाज का शिकार बन गए। फिर चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच जीत लिया। (साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *