स्पोर्ट्स अकादमी गुमला सैयद जुन्नु रैन खिलाडी नीरज महतो और सद्दाम अंसारी

स्पोर्ट्स अकादमी गुमला सैयद जुन्नु रैन खिलाडी नीरज महतो और सद्दाम अंसारी

गुमला : तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली जिले मे आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल जो की 26 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित था। जिसमे झारखंड राज्य ने अपने पुल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें झारखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिभागी खिलाडी नीरज महतो और सद्दाम अंसारी बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य लौट आये।

स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के निदेशक सह झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सह सचिव सैयद जुन्नु रैन इन दोनो खिलाडी नीरज महतो और सद्दाम अंसारी के आगमन पर गुमला के टाॅवर चौक पर माला पहना कर और उन्हे मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। सैयद जुन्नु रैन ने कहा कि गुमला के खिलाडियों के अंदर प्रतिभा की कमी नही है। चुने हुए खिलाड़ियों को सिर्फ ईमानदारी से निखारने और उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इस 44वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल मे अपने पुल मे अच्छा प्रदर्शन पर हमारे गुमला के खिलाडी को बेस्ट प्लेयर का मूमेंटो दिया गया। यह गुमला हैंडबॉल एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है। मौके पर गुमला जिला के समाजसेवी माननिय मनीष जी ने कहा गुमला जिला खेल के क्षेत्र मे हमेशा एक अलग कीर्तिमान हासिल किया है और स्पोर्ट्स अकादमी हैंडबॉल के क्षेत्र मे झारखंड मे अलग पहचान बनाया है। मै सभी खिलाडियों की आगे के भविष्य मे बेहतर हो इसकी कामना करता हूँ। वही मौके पर अभिभावक के रूप मे बरकत अंसारी, साथ मे स्पोर्ट्स अकादमी के सीनियर खिलाडी मे दीपक कुमार, विक्रम राज, रवि गुप्ता, अनिष साहू, तौफीक़ अंसारी, विजय साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *