नई दिल्ली : उतराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा का कथित मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से आज गिरफ्तार कर लिया गया। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों पर मुस्लिम समुदाय ने पथराव और आगजनी किया था और पुलिस थाने में आग लगाया था। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में यह अतिक्रमित जमीन पर आरोपी ने अपने नाम ‘मलिक का बगीचा’ से बसाया था।

यहां छापेमारी में इनके घरों से हथियार भी बरामद किए गए थे। आरोपी अब्दुल मलिक पर हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने का आरोप है। इस अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस पर 8 फरवरी को पथराव और आगजनी की गई थी। इस हिंसा में छह लोगों को मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडिया भी थे।

8 फरवरी को शहर में दंगा भड़काया गया था। उत्तराखंड के बनभूलपुरा हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। इस दंगा में सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर करोड़ों रुपये की भरपाई के लिए आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था।

आरोपी अब्दुल मलिक अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई हुई है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। पुलिस अग्रिम जमानत याचिका में दिये गए दिल्ली का पता पर दबिश दे कर आरोपी अब्दुल मलिक को दबोच लिया।

8 फरवरी को कराए गए हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक वर्ष 2004 में फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव बसपा से टिकट लेकर लड़ चुका है। (फोटो साभार सोशल मीडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *