इस्पात पिघलने चाहिए- डॉ प्रेरणा उबाले

इस्पात पिघलने चाहिए- डॉ प्रेरणा उबाले

‘कवि और कविता’ श्रृंखला में डॉ. प्रेरणा उबाळे की एक कविता ‘इस्पात पिघलने चाहिए …’

इस्पात पिघलने चाहिए

इस्पात जैसा शहर है,
इस्पात जैसे लोग हैं,
कठिन जीवनधारा में बहते,
इस्पात पिघलने चाहिए l

शरीर-मन,
बुद्धि-भाव,
भूख-प्यास,
तड़प-प्रेम,
इन्सान-शैतान….
सीमाएँ मिटने लगी हैं,
रंग बदलने लगे हैं,
कार्बन की तरह
काले, मटमैले-से
जीवन को काला
करने लगे हैं l

विचारों की आग अब
फिर से जलनी चाहिए,
जज्बातों की राख
बोलनी चाहिए l
मन-से-मन
जुड़ने चाहिए,
जिंदगी का जिन्दापन
खिलना चाहिए l
दिलों-दिमाग में छाए
ये इस्पात पिघलने चाहिए l

डॉ. प्रेरणा उबाळे (लेखिका, कवयित्री, अनुवादक, आलोचक, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत), शिवाजीनगर, पुणे-411005, महाराष्ट्र) @Dr.PreranaUbale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *