Boris and Rishi Sunak

Boris and Rishi Sunak

लंदन, 07 जुलाई 2022: आखिरकार बोरिस जॉनसन Boris Johnson ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया| बोरिस के मंत्रिमंडल से उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने बगावत कर दी थी और 36 से अधिक सांसदों ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया| यह उम्मीद की जा रही थी कि इस बढ़ते हुए दबाब के कारण बोरिस जल्द ही प्रधानमंत्री से इस्तीफा दे सकते हैं|

अब कंजर्वेटिव पार्टी Conservative Party में सबकी उम्मीद और तेज तर्रार नेता के रूप में स्थापित भारतवंशी ऋषि सुनक Rishi Sunak इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के पद पर सबकी पसंद के कारण आगे चल रहे हैं| ऋषि सुनक बोरिस के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे , उन्होंने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा पहले ही दे चुके थे| बोरिस अभी प्रधानमंत्री के पद पर अक्टूबर तक बने रहेंगे, जब तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चुन नहीं लिया जाता|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *