Weather-forecast-and-MD-Mrityunjay-Mohapatra

Weather-forecast-and-MD-Mrityunjay-Mohapatra

नई दिल्ली : मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि सितंबर में सामान्य से 109 फीसदी बारिश होने की संभावना है। सितंबर में सामान्य बारिश 167.9 मिलीमीटर होती है, लेकिन मानसून के तीन महीनों के दौरान देश में सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश हुई है। 

डॉ. मृत्युंजय मोहपात्रा Dr. Mrutyunjay Mohapatra (India Meteorological Department) ने कहा कि यह चिंताजनक है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश कम हुई। किन्तु, सितंबर में भी पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में बारिश की कमी बरकरार रह सकती है। त्रिपुरा में 29 फीसदी कम, जबकि मणिपुर में 45 फीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन पूरे भारत में सितम्बर माह में अच्छी बारिश की संभावना है।

डॉ. मोहपात्रा ने कहा कि अगस्त में देश भर में सामान्य से कुल 3.4 फीसदी बारिश ज्यादा हुई है। अगस्त में 254.9 मिमी के मुकाबले 263.7 मिमी बारिश हुई है, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में 10.2 फीसदी, पूर्व और पूर्वोत्तर में 26.5 कम बारिश हुई है। मध्य भारत में 18.2 व दक्षिण में 27 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

मोहपात्रा ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के जिन इलाकों में कम बारिश हुई है, वहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। किन्तु सितंबर में तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं। गंगा के मैदानी इलाकों में भी इस मॉनसून में बारिश में कमी देखी गई है। इसकी वजह मौसम सिस्टम का निर्मित होना है।

मोहपात्रा ने कहा कि देश को 36 मौसम संभागों में विभाजित किया गया है। जिनमें से छह में सूखे के हालात हैं। यदि बारिश में सामान्य से 20 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की जाती है तो वह सूखे के हालात माने जाते हैं। 21 संभाग में सामान्य बारिश हुई है। जबकि नौ संभाग ऐसे हैं, जहां सामान्य से अधिक या बहुत ज्यादा बारिश हुई है। (साभार गूगल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *