महादलित

आरा नगरनिगम ने महादलित परिवारों को उजाड़ने का दिया नोटिस,माले ने किया विरोध

आरा, 17 जुलाई 2022: आरा नगर निगम के द्वारा आरा स्थित जिला स्कूल के बगल में महादलित टोली में जो लगभग 40-50 वर्षों से बसे 65 परिवारों को दो दिनों के भीतर उजाड़ने के लिए नोटिस दिया गया है| इस नोटिस के खिलाफ भाकपा-माले ने महादलित परिवारों को लेकर बैठक आयोजित की|

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले नेता पूर्व वार्ड पार्षद लल्लू कुमार ने कहा कि ज़िला स्कूल के बगल में पिछले लगभग 40-50 वर्षों से गरीब लोग बसकर जीवन-बसर करते आ रहें हैं और इसमें बहुत सारे लोग आरा नगर निगम के सफाईकर्मी भी है जो आरा शहर के सफाई करने में अपना खून-पसीना बहाते हैं| लेकिन सरकार उनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर सिर्फ दो दिनों में खाली करने का बुलडोजर फरमान जारी कर इन महादलित परिवारों के साथ घोर अन्याय रही है| अभी ओवरब्रिज के नीचे बसे लोगों को भी बिना कोई नोटिस के उजाड़ना शुरू कर दिया है|

माले नेताओं ने कहा कि सरकार इन गरीबों को उजाड़ने का तुगलकी फरमान अविलंब वापस लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करे नहीं तो इस बुलडोजर राज के खिलाफ माले आंदोलन खड़ा करेगा| उपस्थित लोगों में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी, बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव सरुण राम,अशोक राम, भुवर राम, विद्यार्थी देवी, लालबाबू राम, लाली राम, सिकंदर राम, किरण देवी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे| (साभार https://aainanewz.com/?p=5040)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *