नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर 2021: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में दिल्ली में रहने वाली जनता को राशन-पानी में आयी मुश्किलों से सबक लेते हुए ‘घर-घर राशन’ पहुंचाने की योजना पर कार्य कर रही है।

घर-घर राशन योजना में आम आदमी पार्टी की सरकार राशन की डोरस्टेप डिलिवरी यानी कि घर घर राशन पहुंचाना चाहती है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस योजना को सशर्त लागू करने की इजाज़त दी थी। लेकिन भाजपा की राशन माफिया से मिलीभगत है, जिसके कारण केन्द्र सरकार दबाव में है और इस योजना को मंजूरी नहीं दे रही है।

दिल्ली सरकार ने बिते 5 अक्टूबर को ‘घर घर राशन’ योजना की फाईल एलजी को मंजूरी के लिए दुबारा भेजा था। किन्तु केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा कानून 2013, NFSA कानून को आधार बनाकर इस योजना को नामंजूर कर दिया था। इस योजना का विरोध ‘दिल्ली सरकारी राशन वितरक संघ’ ने 7 अक्टूबर को एलजी को चिट्ठी लिखकर किया था।

(फोटो साभार गूगल) #अरविन्दकेजरीवाल #NFSA #भाजपा #LGDelhi #घरघर_राशन_योजना #सौरभ_भारद्वाज #AAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *